DA Hike In August : कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 3 फ़ीसदी का इजाफा, अगस्त में जानिए कब होगा ऐलान।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DA Hike In August : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर है, दरअसल आप सभी को बता दे की केंद्रीय कर्मचारी और पेंशन भोगियों के लिए महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी की मंजूरी मिल गया है। भत्ता का केंद्रीय और राज्य कर्मी के साथ पेंशनर्स को कब लाभ मिलेगा लिए इसके बारे में पूरी खबर नीचे विस्तार से जानते हैं।

DA Hike In August : कर्मचारियों के महंगाई भत्ता 3 फीसदी का इजाफा।

केंद्रीय कर्मचारी और पेंशन भोगियों के लिए महंगाई भत्ता में 3% का बढ़ोतरी को मंजूरी मिल गया है। यह वृद्धि का लाभ जुलाई 2025 से ही मिलेगा। जिससे कि उन्हें बढ़ा हुआ वेतन और पेंशन के भुगतान भी किया जाएगा।

जून महीने में उम्मीद के मुताबिक सूचकांक 417.60 अंक।

बता दे की वेतन और पेंशन विशेषज्ञ हरिशंकर तिवारी जी के अनुसार, औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ताओं का मूल्य सूचकांक जुलाई 2025 में 410.976, अगस्त महीने में 410.68, सितंबर महीने में 412.704, मार्च महीने में 411.84, अप्रैल महीने में 413.28 और मैं महीने में 414.72 अंक रहा है। उम्मीद जताया जा रहा है कि जून महीने में सूचकांक 417.60 अंक रहा।

3 प्रतिशत महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी होना तय

महानिदेशक लेबर ब्यूरो हरिशंकर तिवारी ने बताया कि, 12 महीना का ऑस्टिन सूचकांक 413.472 अंक रहा है। इससे निश्चित फार्मूले के तहत महंगाई भत्ता 58.17% होगा। चौकी महंगाई भत्ता पूर्णांक में दिया जाता है, यह 58% तय किया गया है। वर्तमान समय में केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता मिलता है। इसलिए इसमें तीन प्रतिशत का बढ़ोतरी तय माना गया है।

अगस्त के लास्ट या सितंबर में होगी घोषणा।

जुलाई महीने से बड़े हुए महंगाई भत्ता का भुगतान होगा। इसकी घोषणा भी अगस्त या सितंबर में केंद्र सरकार की ओर से किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा करें।

महंगाई भत्ता पढ़ने के बाद कितना बढ़ जाएगा वेतन

अगर मान लिया जाए कि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपए है तो उसकी सैलरी में हर महीने 540 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी। पेंशनर्स को भी उनकी बेसिक पेंशन के हिसाब से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता का लाभ इसी तरह से दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment